दिल्ली की एक अदालत ने गुरूवार को जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले में जमानत दे दी है। इस मामले में खजूरी खास में हुई हिंसा को लेकर एफ़आईआर दर्ज हुई थी।
दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले में उमर खालिद को मिली जमानत
- दिल्ली
- |
- 23 Aug, 2021
दिल्ली की एक अदालत ने गुरूवार को जेएनयू के पूर्व छात्र नेता उमर खालिद को दिल्ली दंगों से जुड़े एक मामले में जमानत दे दी है।

अदालत ने कहा कि खालिद को अनिश्चित काल तक सिर्फ़ इसलिए जेल में नहीं रखा जा सकता क्योंकि एक दूसरा शख़्स जो किसी दंगाई भीड़ का हिस्सा था, उसकी पहचान हुई है और उसे इस मामले में गिरफ़्तार किया जा चुका है।
उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले साल 23 फरवरी को दंगे शुरू हुए थे और ये तीन दिन यानी 25 फ़रवरी तक चले थे। इस दौरान यह इलाक़ा बुरी तरह अशांत रहा और दंगाइयों ने वाहनों और दुकानों में आग लगा दी थी। जाफराबाद, वेलकम, सीलमपुर, भजनपुरा, गोकलपुरी और न्यू उस्मानपुर आदि इलाक़ों में फैल गए इस दंगे में 53 लोगों की मौत हुई थी और 581 लोग घायल हो गए थे।