अरविंद केजरीवाल दारूबाज़ हैं, इस दावे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रहा है। बीजेपी समर्थक फे़सबुक पेज 'वी सपोर्ट नरेंद्र मोदी' ने इस वीडियो को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री के प्रति अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है। पोस्ट में लिखा गया, 'शराबी केजरीवाल ने विदेशी दारू पीकर अपनी पोल खोली, एक मुख्यमंत्री यह नीच हरकत करेगा तो दिल्ली जैसे राज्य का कैसे भला होगा? शराबी केजरीवाल को देखो, दारू पीकर होश में नहीं है।'