प्रधानमंत्री मोदी रविवर को कुंभ क्या पहुँचे बीजेपी आईटी सेल उनके बेतहाशा प्रचार-प्रसार में जुट गया। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ही ग़लत तथ्यों के साथ मोदी की तसवीरों को ट्वीट किया। इस तसवीरों के साथ अमित मालवीय ने लिखा, 'मोदी अब तक कुंभ में पहुँचने वाले पहले राष्ट्र प्रमुख हैं।' तो वास्तविकाता क्या है?