loader

गुजरात: बीजेपी ने एंटी रेडिकलाइजेशन सेल बनाने का वादा क्यों किया?

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को गुजरात के लिए पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया। इस घोषणा पत्र में 5 साल में युवाओं के लिए 20 लाख रोजगार के अवसर पैदा करने, मजदूरों के लिए श्रमिक क्रेडिट कार्ड बनाए जाने जैसे कई अहम वादे किए गए हैं लेकिन जो चौंकाने वाली बात है वह यह कि पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में एंटी रेडिकलाइजेशन सेल बनाने का वादा किया है। 

जेपी नड्डा ने इस मौके पर कहा कि एंटी रेडिकलाइजेशन सेल कट्टरपंथी और आतंकवादी संगठनों की स्लीपर सेल और भारत विरोधी ताकतों की पहचान करेगा और उन्हें खत्म करने का काम करेगा। 

शुक्रवार को ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के खेड़ा जिले में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ‘2002 में सबक सिखाने’ वाला बयान दिया था जिसे लेकर सोशल मीडिया पर अच्छी-खासी प्रतिक्रिया हुई है। सवाल पूछा जा रहा है कि लगातार 27 साल से गुजरात की सत्ता में बैठी बीजेपी को आखिर 2002 के गुजरात दंगों या एंटी रेडिकलाइजेशन सेल बनाने का वादा क्यों करना पड़ रहा है।

ताज़ा ख़बरें

इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने गुजरात में चुनाव प्रचार करते वक्त श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को मुद्दा बनाने की कोशिश की थी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी श्मशान और कब्रिस्तान के नाम पर वोट मांग चुकी है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी चुनावी रैलियों में श्मशान बनाम कब्रिस्तान का मुद्दा उठाया था।

2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के पूरा जोर लगाने के बाद भी बीजेपी को 99 सीटों पर ही जीत हासिल हुई थी। 182 सीटों वाली गुजरात की विधानसभा में सरकार बनाने के लिए 92 विधायक चाहिए। इस तरह बीजेपी पिछले विधानसभा चुनाव में बहुमत से सिर्फ 7 सीटें ज्यादा जीत पाई थी। हालांकि पिछले कुछ सालों में उसने कांग्रेस के कई विधायकों को तोड़ लिया है।

लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि 27 साल तक लगातार सत्ता में रहने के बाद पार्टी हिंदुत्व के मुद्दे पर चुनाव लड़ने को क्यों विवश हुई है। वह 27 साल तक किए गए अपने कामों को लेकर जनता के बीच क्यों नहीं जाती।

क्या उसे विधानसभा चुनाव में हार का डर सता रहा है। क्या उसे ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस उसे बहुमत के आंकड़े तक पहुंचने से रोक सकते हैं। 

anti-radicalisation cell BJP manifesto for Gujarat polls 2022 - Satya Hindi

पाकिस्तान की भी एंट्री

राजनीतिक विश्लेषकों की बातों, पिछले कुछ विधानसभा चुनाव के आंकड़ों और टीवी अखबारों पर नजर दौड़ाएं तो ऐसा नहीं लगता कि बीजेपी गुजरात में विधानसभा का चुनाव हार रही है लेकिन बावजूद इसके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2002 के दंगे की बात क्यों करते हैं। क्यों पार्टी अपने घोषणापत्र में एंटी रेडिकलाइजेशन सेल का वादा करती है। क्यों हिमंता बिस्वा सरमा आफताब पूनावाला को मुद्दा बनाते हैं और क्यों सरमा कहते हैं कि पाकिस्तान को पता है कि अगर भारत में दो धमाके हुए तो उसके यहां 20 धमाके होंगे। 

गुजरात से और खबरें

मोरबी हादसा है वजह?

पिछले महीने हुए मोरबी हादसे को लेकर जिस तरह का आक्रोश लोगों के मन में है और इसे जिस तरह कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों ने मुद्दा बनाया है, क्या उससे बीजेपी को किसी तरह का सियासी नुकसान होने का डर है। यहां सवाल यह खड़ा होता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जैसे ताकतवर नेताओं के राज्य गुजरात में भी बीजेपी को हिंदुत्व के मुद्दे का सहारा क्यों लेना पड़ रहा है और बीजेपी अपने 27 साल के काम को आधार बनाकर चुनाव क्यों नहीं लड़ना चाहती। 

गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। पहले दौर का मतदान होने में अब कुछ ही दिन का वक्त शेष है। क्या बीजेपी गुजरात में ध्रुवीकरण की सियासत करना चाहती है और इसके जरिए वह पिछली बार मिली 99 सीटों के आंकड़े को बढ़ाना चाहती है या वाकई में उसे गुजरात के चुनाव में हार का डर सता रहा है। 

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

गुजरात से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें