गुजरात में वोट चोरी का बड़ा मामला सामने आया है। शनिवार को गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने कहा कि नवसारी लोकसभा सीट पर चुनाव में बड़ी हेराफेरी की गई है। इस सीट से केंद्रीय मंत्री और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सीआर पाटिल ने भारी मार्जिन से जीत हासिल की थी। उन्होंने कहा कि देश में लोकतंत्र खतरे में है और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पूरे देश में चल रही वोट चोरी की साजिश को उजागर किया है। चावड़ा ने दावा किया कि गुजरात में फर्जी मतदाताओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है, जिसने लोकतंत्र के मूल ढांचे को कमजोर कर दिया है।