हरियाणा में राज्यसभा की दोनों सीटें सरकार चला रही बीजेपी-जेजेपी के खाते में गई हैं। एक सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कृष्ण लाल पंवार जबकि दूसरी सीट पर बीजेपी-जेजेपी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा को जीत मिली है। कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन की हार के बाद सवाल यही खड़ा हो रहा है कि जीतने के लायक विधायक होने के बावजूद भी आखिर माकन चुनाव कैसे हार गए।
हरियाणा: राज्यसभा चुनाव में क्यों हार गए अजय माकन?
- हरियाणा
- |
- 29 Mar, 2025
हरियाणा के राज्यसभा चुनाव में अजय माकन की हार को लेकर तमाम सवाल उठ रहे हैं। क्या कुलदीप बिश्नोई की क्रॉस वोटिंग की वजह से उन्हें हार मिली?

बता दें कि राज्यसभा चुनाव के लिए मतदान पूरा होने के 9 घंटे बाद मतों की गिनती का काम शुरू हो सका। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि बीजेपी-जेजेपी और कार्तिकेय शर्मा ने शिकायत की कि चुनाव आयोग को कांग्रेस के 2 विधायकों के वोटों को निरस्त कर देना चाहिए।
बीजेपी-जेजेपी का कहना था कि कांग्रेस विधायक किरण चौधरी और भारत भूषण बत्रा ने अपने बैलेट पेपर को अनाधिकृत लोगों को दिखा दिया था और इसलिए उनके वोटों को खारिज कर दिया जाना चाहिए।
इस तरह के आरोप बीजेपी और जेजेपी की ओर से वोटिंग के दौरान भी लगाए गए थे।