हरियाणा के नूंह जिले में आसिफ़ हुसैन नाम के एक नौजवान की हत्या के बाद जबरदस्त तनाव का माहौल है। परिजनों ने कहा है कि आसिफ़ की मॉब लिंचिंग हुई है। आसिफ़ एक जिम ट्रेनर था और  उसके साथ यह घटना रविवार को हुई। नूंह पुलिस ने कहा है कि उसने इस घटना के छह अभियुक्तों को पकड़ लिया और बाक़ी की तलाश जारी है।