हरियाणा के नूंह जिले में आसिफ़ हुसैन नाम के एक नौजवान की हत्या के बाद जबरदस्त तनाव का माहौल है। परिजनों ने कहा है कि आसिफ़ की मॉब लिंचिंग हुई है। आसिफ़ एक जिम ट्रेनर था और उसके साथ यह घटना रविवार को हुई। नूंह पुलिस ने कहा है कि उसने इस घटना के छह अभियुक्तों को पकड़ लिया और बाक़ी की तलाश जारी है।
नूंह: आसिफ़ नाम के शख़्स की हत्या, परिवार ने कहा- मॉब लिंचिंग हुई
- हरियाणा
- |
- 18 May, 2021
हरियाणा के नूंह जिले में आसिफ़ हुसैन नाम के एक नौजवान की हत्या के बाद जबरदस्त तनाव का माहौल है। परिजनों ने कहा है कि आसिफ़ की मॉब लिंचिंग हुई है।

घटना के चश्मदीद और आसिफ़ के भाई ने एक वीडियो जारी कर पूरी घटना के बारे में बताया। उसने कहा कि वे लोग सोहना से दवाई लेकर घर लौट रहे थे लेकिन रास्ते में ही एक गाड़ी ने हमारी गाड़ी को टक्कर मारी जबकि एक गाड़ी ने आगे से हमारा रास्ता रोक दिया। एक तीसरी गाड़ी ने फिर हमारी गाड़ी को टक्कर मार दी और हमारी गाड़ी खड्डे में जाकर गिर गयी।