आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की पत्नी के ख़िलाफ़ ही अब एफ़आईआर दर्ज की गई है। यह मुक़दमा हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप कुमार लाठर की आत्महत्या के मामले में रोहतक थाने में दायर किया गया है। इसमें पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार के अलावा बठिंडा ग्रामीण विधायक अमित रतन, पूरन कुमार के बंदूकधारी सुशील कुमार और एक अन्य व्यक्ति को नामजद किया गया है। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है।
अब पूरन कुमार की पत्नी पर ही FIR, एएसआई संदीप लाठर केस में आरोपी: रिपोर्ट
- हरियाणा
- |
- 15 Oct, 2025
एएसआई संदीप लाठर मामले में अब आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की पत्नी पर भी एफआईआर दर्ज की गई है। यह मामला लगातार राजनीतिक रंग ले रहा है और प्रशासन पर पक्षपात के आरोप लग रहे हैं।
एएसआई संदीप लाठर और आईपीएस वाई पूरन कुमार
एफआईआर में एएसआई संदीप को सुसाइड के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए हैं, लेकिन पुलिस ने अभी तक आरोपों का विस्तार सार्वजनिक नहीं किया है। जांच जारी है और आगे की कार्रवाई के लिए विशेष जांच टीम गठित की जा सकती है। यह घटना हरियाणा पुलिस विभाग में भ्रष्टाचार और जातिगत भेदभाव के आरोपों को लेकर उठे विवाद को और गहरा कर रही है।