आत्महत्या करने वाले आईपीएस अधिकारी पूरन कुमार की पत्नी के ख़िलाफ़ ही अब एफ़आईआर दर्ज की गई है। यह मुक़दमा हरियाणा पुलिस के एएसआई संदीप कुमार लाठर की आत्महत्या के मामले में रोहतक थाने में दायर किया गया है। इसमें पूरन कुमार की पत्नी अमनीत पी. कुमार के अलावा बठिंडा ग्रामीण विधायक अमित रतन, पूरन कुमार के बंदूकधारी सुशील कुमार और एक अन्य व्यक्ति को नामजद किया गया है। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है।