हरियाणाः राहुल गांधी की दोनों रैलियों में जनता का मूड दिखा, भीड़ टूट पड़ी
- हरियाणा
- |
- 29 Mar, 2025
हरियाणा में राहुल गांधी की असंध और बरवाला रैली ने जनता का मूड बता दिया है। सबसे बड़ा संकेत दोनों रैलियों का यह गया कि हरियाणा के सारे दिग्गज एकजुट हैं। राहुल ने हरियाणा की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी पर मुख्य फोकस किया। राहुल ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से आ रही है तो लोग देर तक ताली बजाते रहे। राहुल ने भी जनता से पूछा- कैसा मूड है। इस रिपोर्ट को दूसरी रैली जो बरवाला में हुई, उसके बाद अपडेट किया गया है। इसलिए पूरी रिपोर्ट फिर से पढ़ें।

असंध रैली में राहुल के अगल-बगल शैलजा और हुड्डा