हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर को हटाए जाने से भाजपा आलाकमान यानी पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने यह साबित कर दिया कि वो 2024 का चुनाव जीतने के लिए मामूली कसर भी नहीं छोड़ना चाहते। खट्टर के क्रिया कलापों से भाजपा हरियाणा में गैर पंजाबियों यानी ओबीसी और जाट पर पकड़ खोती जा रही थी। भाजपा के पास कई दशक से लोकप्रिय जाट नेता का अभाव रहा है। और जब देश भर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ओबीसी का मुद्दा बार-बार उठा रहे हैं तो मोदी और शाह ने पंजाबी खट्टर को हटाकर ओबीसी नायब सैनी को हरियाणा का ताजा सौंप दिया। नायब सैनी के बारे में बड़े से बड़े विश्लेषकों का दूर दूर तक दावा नहीं था कि भाजपा का यह सामान्य सा नेता मुख्यमंत्री बन सकता है। लेकिन मोदी ऐसा ही चमत्कार करते रहे हैं। लेकिन नायब सैनी के बदलाव ने बड़े संकेत कर दिए हैं।
हरियाणाः कौन हैं नायब सैनी, मोदी-शाह ने क्यों बदला खट्टर को, क्या है संकेत
- हरियाणा
- |
- 29 Mar, 2025
पीएम मोदी ने सोमवार को गुड़गांव में पुरानी यादें ताजा करते हुए कहा था कि कैसे वो मनोहर लाल खट्टर के साथ बाइक पर बैठकर हरियाणा की खराब सड़कों पर पार्टी का काम करने जाया करते थे। सोमवार शाम को मोदी ने खट्टर के और खट्टर ने मोदी के कसीदे पढ़े। लेकिन मंगलवार को भाजपा आलाकमान यानी पीएम मोदी और अमित शाह ने खट्टर को चलता कर दिया। खट्टर की जगह नायब सैनी को लाया गया। नायब सैनी कौन हैं, इस परिवर्तन के मतलब क्या हैं, खट्टर को क्यों बदलना पड़ा, जानिए इस रिपोर्ट मेंः

भाजपा ने सौंपी हरियाणा की बागडोर नायब सैनी को