हरियाणा काडर के 52 वर्षीय दलित आईपीएस अधिकारी वाई पुरन कुमार की खुदकुशी का मामला तूल पकड़ रहा है। वो मंगलवार को चंडीगढ़ में अपने आवास पर मृत पाए गए थे। उन्होंने एक ‘सुसाइड नोट’ में “जातिगत भेदभाव, सार्वजनिक अपमान, टारगेट मानसिक उत्पीड़न और अत्याचार” का आरोप लगाते हुए हरियाणा पुलिस के कई आईपीएस अधिकारियों, एक रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और तीन रिटायर्ड आईएएस अधिकारियों का नाम लिया है। हालांकि उनकी पत्नी आईएएस अधिकारी अमनीत पी कुमार ने हरियाणा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) शत्रुजीत कपूर और रोहतक के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नरेंद्र बिजरानिया के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस को शिकायत सौंपी है।