पूरन कुमार: राहुल गांधी ने कहा- आप कितने भी सफल हों, दलित हैं तो कुचल दिए जाओगे
IPS Y Puran Kumar Case: नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार 14 अक्टूबर को चंडीगढ़ जाकर वाई पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की। राहुल ने पीएम मोदी और हरियाणा के सीएम पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक दलित परिवार का मामला नहीं है।
नेता विपक्ष मंगलवार को चंडीगढ़ में वाई पूरन कुमार के घर पर
वाई पूरन कुमार मामले में ताजा अपडेट - राहुल गांधी ने चंडीगढ़ में मंंगलवार को पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की
- नेता विपक्ष राहुल गांधी ने परिवार की मांगों का समर्थन किया और कार्रवाई की मांग की
- एक हफ्ता बीतने के बावजूद पूरन कुमार के शव का पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार नहीं हो सका है
- पीएम मोदी का 17 अक्टूबर का सोनीपत दौरा दलितों के गुस्से की वजह से रद्द कर दिया गया है
- पूरन कुमार की आएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार दोनों आरोपी अफसरों पर कार्रवाई चाहती हैं
- मायावती, चंद्रशेखर आजाद, रामदास आठवले सहित लगभग सभी दलित नेताओं ने परिवार से हमदर्दी जताई