वाई पूरन कुमार केस: बुधवार का ताज़ा घटनाक्रम 

  • वाई पूरन कुमार की पत्नी ने पोस्टमार्टम के लिए सहमति दी; बयान जारी किया 
  • चंडीगढ़ पीजीआई ने वाई पूरन कुमार के शव का पोस्टमॉर्टम शुरू
  • रोहतक एएसआई की एफआईआर पर सुसाइड नोट को लेकर गतिरोध के कारण पोस्टमार्टम रुका
  • रोहतक के लाढ़ौत गांव में ग्रामीणों की रैली 
  • खाप पंचायकों ने आईपीएस अधिकारी की मौत की न्यायिक जांच की मांग की

  • मंगलवार का घटनाक्रम
  • रोहतक में एएसआई संदीप लाठर ने खुदकुशी की। वाई पूरन कुमार पर करप्शन के आरोप लगाए
  • एएसआई संदीप ने डीजीपी शत्रुजीत कपूर और पूर्व एसपी नरेंद्र बिजरनिया को ईमानदार बताया
  • राहुल गांधी ने चंडीगढ़ में मंंगलवार को पूरन कुमार के परिवार से मुलाकात की 
  • नेता विपक्ष राहुल गांधी ने परिवार की मांगों का समर्थन किया और कार्रवाई की मांग की 
  • एक हफ्ता बीतने के बावजूद पूरन कुमार के शव का पोस्टमॉर्टम और अंतिम संस्कार नहीं हो सका है 
  • पीएम मोदी का 17 अक्टूबर का सोनीपत दौरा दलितों के गुस्से की वजह से रद्द कर दिया गया है 
  • पूरन कुमार की आएएस पत्नी अमनीत पी. कुमार दोनों आरोपी अफसरों पर कार्रवाई चाहती हैं 
  • मायावती, चंद्रशेखर आजाद, रामदास आठवले सहित लगभग सभी दलित नेताओं ने परिवार से हमदर्दी जताई