नाम न छापने की शर्त पर एक अधिकारी ने द हिन्दू को बताया- “एक निश्चित समय में तकनीकी क्षेत्र में तीन विमानों को उतारा जा रहा है।” यहा पर छह छोटे विमान या एयरबस ए320 जैसे तीन बड़े विमानों को उतारा सकता है। अधिकारी ने कहा, शुक्रवार को कुल 140 विमानों की आवाजाही (आगमन और प्रस्थान) हुई, जो इस एयरपोर्ट पर होने वाली सामान्य छह गतिविधियों से अधिक है।
बॉलीवुड की मशहूर हस्तियों में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, के अलावा क्रिकेट स्टार एम.एस. धोनी और सानिया नेहवाल जैसे दिग्गज खिलाड़ी यहां पहुंच रहे हैं। मेहमानों की भारी आमद की तैयारी में एएआई ने अपने यात्री भवन का आकार भी 475 वर्ग मीटर से बढ़ाकर 900 वर्ग मीटर कर दिया है। जिससे व्यस्त समय के दौरान 180 के मुकाबले लगभग 360 यात्रियों को यहां बैठाया जा सके।