अग्निपथ योजना का देश के कई राज्यों में हो रहे जबरदस्त विरोध के बीच आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे का बयान सामने आया है। आर्मी चीफ ने कहा है कि सेना में भर्ती की प्रक्रिया को जल्द ही शुरू किया जाएगा और अगले 2 दिन के भीतर इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा।
‘जल्द शुरू होगी आर्मी की भर्ती प्रक्रिया, 2 दिन में जारी होगा नोटिफिकेशन’
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
अग्निपथ योजना को लेकर देश के कई राज्यों में हो रहा हिंसक विरोध आखिर कैसे थमेगा? केंद्र सरकार और सेना युवाओं के बीच इस योजना को लेकर भरोसा कैसे पैदा कर पाएगी?

बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर उत्तर प्रदेश, बिहार और तेलंगाना में विरोध हिंसक हो गया है। बड़ी संख्या में छात्र और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थी इस योजना के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं।
हालात इस कदर खराब हैं कि बिहार में कई ट्रेनों को आग लगा दी गई है जबकि उत्तर प्रदेश में भी कई जगहों पर सड़कों पर जाम और आगजनी की घटना हुई है।