दिल्ली के पास फ़रीदाबाद में गोरक्षकों और 12वीं कक्षा के छात्र की कथित तौर पर हत्या के बीच कार की टक्कर का एक सीसीटीवी वीडियो ऑनलाइन सामने आया है। गौरक्षकों ने छात्र आर्यन मिश्रा को पशु तस्कर समझकर गोली मार दी थी। पुलिस ने कहा कि सभी पांच आरोपियों--सौरभ, अनिल कौशिक, वरुण, कृष्णा और आदेश--को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन इस सिलसिले में आर्यन के पिता का बयान कम महत्वपूर्ण नहीं है। एएनआई ने आर्यन के पिता से बात की।
आर्यन मिश्रा के पिता का सवाल- क्या मोदी सरकार ने गौ तस्कर समझकर गोली मारने का अधिकार दिया है?
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
फरीदाबाद में गोतस्कर समझकर 19 साल के जिस आर्यन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई, उसके बारे में और भी नए तथ्य सामने आए हैं। आर्यन के पिता ने सवाल किया है कि क्या मोदी सरकार ने गौरक्षकों को किसी को भी गौतस्कर बताकर हत्या का अधिकार दिया है। अगर दिया है तो क्यों दिया है। आर्यन जिस डस्टर कार में सवार था, उसकी सीसीटीवी फुटेज सामने आई है। हरियाणा में गौरक्षा के नाम पर इस तरह की आतंकी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। सरकार ने एक भी घटना की निन्दा नहीं की।

आर्यन मिश्रा, जिसे गौतस्कर समझकर गौरक्षक गुंडों ने गोली मार दी।