उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर के उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में स्थित भक्ति पथ और राम पथ से 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की लगभग 4,000 बांस लाइट और 36 प्रोजेक्टर लाइट चोरी कर लिए गए। इस चोरी पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा दिए गए अनुबंध के तहत लाइट लगाने वाली कंपनी यश एंटरप्राइजेज और कृष्णा ऑटोमोबाइल्स के प्रतिनिधि की 9 अगस्त को शिकायत के बाद राम जन्मभूमि पुलिस स्टेशन में मंगलवार को एफआईआर दर्ज की गई।
अयोध्या में रामपथ से 50 लाख की लाइटें चोरी, अभी क्यों हुई एफआईआर
- देश
- |
- 29 Mar, 2025

अयोध्या से रह-रह कर नेगेटिव खबरें आ ही जाती हैं। पिछले दिनों राम मंदिर की छत टपकने और राम पथ के बुरी तरह टूटने की खबरें आई थीं। अब खबर आ रही है कि रामपथ और भक्ति पथ से 50 लाख की लाइटें ही चोरी हो गईं। इस चोरी की एफआईआर अब जाकर दर्ज की गई है। जानिए क्या है पूरा मामलाः























