महान फुटबॉलर और फुटबॉल के जादूगर कहे जाने वाले पेले ने संसार को अलविदा कह दिया है। उनकी उम्र 82 साल थी। वह कैंसर से जूझ रहे थे। बीते नवंबर से वह अस्पताल में भर्ती थे।