कनाडा ने भारत से राजनयिकों को हटाने के कुछ घंटे बाद ही भारत में अपने नागरिकों को यात्रा सलाह जारी की है। इसने अपने नागरिकों से आतंकवादी हमलों के ख़तरे के कारण देश भर में उच्च स्तर की सावधानी बरतने को कहा है।
राजनयिक हटाने के बाद कनाडा ने अपने नागरिकों को क्यों जारी की सलाह?
- देश
- |
- 20 Oct, 2023
खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में भारत और कनाडा के बीच ख़राब हुए रिश्ते और बिगड़ते जा रहे हैं। राजनयिकों पर फ़ैसले लेने के बाद एक और फैसला लिया।

कनाडा ने चंडीगढ़, बेंगलुरु और मुंबई में वाणिज्य दूतावासों में व्यक्तिगत सेवाएँ भी रोक दीं। इसके कारण कनाडाई यात्रा सलाहकार ने अपने नागरिकों से किसी भी सहायता के मामले में नई दिल्ली में कनाडा के उच्चायोग से संपर्क करने का आग्रह किया है।