गलवान घाटी में पीपी 14 पोस्ट से चीनी सैनिकों के पीछे हटने की ख़बरों को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोमवार को कहा कि प्रधानमंत्री को अपने पहले दिए गए बयान कि भारत की सीमाओं में कोई घुसपैठ नहीं हुई है, को लेकर माफी मांगनी चाहिए।
चीनी सेना के पीछे हटने की ख़बरों पर कांग्रेस बोली - देश से माफ़ी मांगें पीएम
- देश
- |
- 7 Jul, 2020
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री को अपने पहले दिए गए बयान कि भारत की सीमाओं में कोई घुसपैठ नहीं हुई है, को लेकर माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा।
पार्टी ने यह भी मांग की है कि या तो प्रधानमंत्री या रक्षा मंत्री को लद्दाख के जमीनी हालात के बारे में देश को बताना चाहिए। पवन खेड़ा ने कहा, ‘हमारे बहादुर जवान चीनी सेना को पीछे धकेलने की कोशिश कर रहे हैं और हम इस तरह की ख़बरों से बेहद ख़ुश हैं कि हमें इसमें सफलता मिली है। हमें अपनी सेना पर गर्व है।’