मराठी एक्ट्रेस केतकी चिताले के खिलाफ एनसीपी प्रमुख शरद पवार के खिलाफ फेसबुक पर एक "अपमानजनक" पोस्ट साझा करने पर केस दर्ज किया गया। केतकी चिताले को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। पवार को टारगेट करने वाली पोस्ट को कथित तौर पर किसी और ने लिखा था। लेकिन चिताले ने उसे शेयर कर दिया औऱ वो वायरल हो गई।



 मराठी में की गई पोस्ट में एनसीपी प्रमुख के पूरे नाम का कोई सीधा उल्लेख नहीं है। लेकिन इसमें सरनेम मिस्टर पवार और 80 साल की उम्र का जिक्र है। एनसीपी के मुखिया 81 साल के हैं। उसका शीर्षक था - नरक इंतज़ार कर रहा है और "आप ब्राह्मणों से नफरत करते हैं" जैसी टिप्पणियां उस पोस्ट का हिस्सा हैं जो कथित तौर पर उस दिग्गज नेता की आलोचना करती है, जिसकी पार्टी शिवसेना और कांग्रेस के साथ महाराष्ट्र में सत्ता साझा करती है।