महाराष्ट्र से गिरफ़्तार किए गए डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर के आरएसएस से कथित रिश्ते को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि जिस डीआरडीओ को नेहरू जी ने बनाया, जिस रिसर्च लैब को इंदिरा जी ने बनाया उसमें 'संघ से जुड़ा पाकिस्तान का जासूस बैठा' था।
नेहरू जी के बनाए DRDO में RSS से जुड़ा पाक का जासूस घुस बैठा: कांग्रेस
- देश
- |
- 10 May, 2023
पाकिस्तानी जासूस के साथ संवेदनशील जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ़्तार किए गए डीआरडीओ के वैज्ञानिक प्रदीप कुरुलकर के आरएसएस से रिश्ते को लेकर कांग्रेस ने बड़ा हमला किया है। जानिए, इसने क्या आरोप लगाया है।

कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह आरोप तब लगाया है जब महाराष्ट्र एंटी टेररिज्म स्क्वाड यानी एटीएस द्वारा प्रदीप कुरुलकर को कथित तौर पर पाकिस्तानी जासूस से संवेदनशील डाटा साझा करने के लिए गिरफ़्तार किया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा है कि 'हमारी पार्टी की पीढ़ियों ने डीआरडीओ बनाया और संघ के लोग उसमें आस्तीन के सांप बनकर पाकिस्तान के साथ जुगलबंदी गा रहे हैं'।