क्या होगा यदि कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से लौटे हज़ारों लोग भारत आएँ और भीड़ में शामिल हो जाएँ? यदि उनमें से कई वायरस पॉजिटिव हों तो। कोरोना वायरस के खौफ के बीच अब एक ऐसी ही रिपोर्ट आई है जो कोरोना वायरस के देश में तेज़ी से फैलने का एक बड़ा कारण हो सकता है। पंजाब के दोआबा क्षेत्र में 4427 ऐसे लोग हैं जो विदेश यात्रा से लौटे हैं और उनमें से क़रीब 50 फ़ीसदी लोगों को ट्रेस भी नहीं किया जा सका है। यह ख़बर चिंता बढ़ाने वाली है। यदि इनको पहचान कर क्वारेंटाइन नहीं किया गया तो इस वायरस के फैलने का ख़तरा बरकरार रहेगा।