जिस नये क़िस्म के कोरोना का पूरी दुनिया में खौफ है और जो 70 फ़ीसदी अधिक तेज़ी से फैल रहा है उससे निपटने की तैयारी भारत में कैसी है? इस पर विशेषज्ञ तो अपनी अलग-अलग राय रखते रहे हैं, लेकिन अब कोविड के लिए गठित नेशनल टास्क फ़ोर्स ने अपनी योजना बताई है। नये क़िस्म के कोरोना को रोकने के लिए टास्क फ़ोर्स की योजना मुख्य तौर पर वही है जो शुरुआत में कोरोना फैलने के दौरान अपनायी गई थी। यानी नये क़िस्म के कोरोना मरीज़ का ट्रेस यानी पता लगाना, डिटेक्ट यानी पहचान करना और कंटेन करना यानी फैलने से रोकना।
नये क़िस्म के कोरोना से लड़ने के लिए टास्क फ़ोर्स की कैसी तैयारी?
- देश
- |
- 27 Dec, 2020
जिस नये क़िस्म के कोरोना का पूरी दुनिया में खौफ है और जो 70 फ़ीसदी अधिक तेज़ी से फैलता है उससे निपटने की तैयारी भारत में कैसी है? इस पर कोविड के लिए गठित नेशनल टास्क फ़ोर्स ने अपनी योजना बताई है।

नेशनल टास्क फ़ोर्स का गठन कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए सुझाव देने के लिए किया गया था। ब्रिटेन सहित कई देशों में नये क़िस्म के कोरोना संक्रमण की ख़बरों के बीच भारत में नेशनल टास्क फ़ोर्स ने शनिवार को बैठक की।