देश में 21 जून को एक दिन में 91 लाख कोरोना टीके लग गए थे, लेकिन 13 जुलाई को क़रीब 37 लाख टीके ही लगाए जा सके हैं। 11 जुलाई को तो 13 लाख से भी कम टीके लगाए जा सके थे। पिछले सात दिन का औसत निकाला जाए तो हर रोज़ 35 लाख से भी कम टीके लगाए जा रहे हैं। एक दिन पहले ही मंगलवार को दिल्ली सरकार ने कहा था कि कोविशील्ड के टीके ख़त्म होने के कारण उसे कुछ टीकाकरण केंद्र बंद करने पड़े हैं। समय-समय पर अलग-अलग राज्य टीके कम पड़ने की शिकायतें करते रहे हैं। टीकाकरण के मामले में भी उत्तर प्रदेश और बिहार ऐसे राज्य हैं जो फिसड्डी हैं। ऐसा तब है जब इन दोनों राज्यों में ही गंगा में तैरती हुई लाशें मिली थीं और अब देश में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका है।