प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भूटान पहुंच गए हैं। वो की दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा पर गए हैं। यह यात्रा भूटान के चौथे राजा जिग्मे सिंग्मे वांगचुक के 70वें जन्मदिन समारोह में शामिल होने के लिए की गई। हालांकि सरकार का कहना है कि दोनों देशों के बीच ऊर्जा साझेदारी को मजबूत करने के उद्देश्य से मोदी भूटान गए हैं।