इस साल 10 राज्यों में विधानसभा चुनाव और 2024 में आम चुनाव होने हैं। लेकिन क्या इन चुनावों से पहले चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र को कम किया जा सकता है? यही सवाल हाल में चुनाव आयोग के सामने आया। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग ऐसा करने के पक्ष में नहीं है।
18 साल में मताधिकार तो चुनाव लड़ने का क्यों नहीं? चुनाव आयोग विरोध में!
- देश
- |
- 10 Jan, 2023
मतदान करने की उम्र और चुनाव लड़ने की उम्र के बीच फासला क्यों है? आख़िर चुनाव लड़ने की उम्र को कम भी क्यों नहीं किया जा रहा? जानिए चुनाव आयोग की दलील।

दरअसल, चुनाव आयोग के अधिकारी संसदीय पैनल के सामने पेश हुए थे। इंडियन एक्सप्रेस ने सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि कार्मिक, लोक शिकायत, कानून और न्याय संबंधी स्थायी समिति के समक्ष सोमवार को पेश हुए चुनाव आयोग के अधिकारियों ने कहा है कि वह लोकसभा, विधान सभाओं, राज्यसभा और राज्य विधानसभाओं के ऊपरी सदन के लिए चुनाव लड़ने की न्यूनतम आयु सीमा को कम करने के पक्ष में नहीं है।