चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव में अनियमितताओं के कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया है। इसने कहा है कि ईवीएम और चुनाव प्रक्रिया को लेकर लगाए गए कांग्रेस के आरोप निराधार थे। चुनाव प्रक्रिया के दौरान और खासकर गिनती के दौरान इस तरह के आरोप लगाने के लिए चुनाव आयोग ने कांग्रेस की तीखी आलोचना की है।