चुनाव आयोग ने हरियाणा चुनाव में अनियमितताओं के कांग्रेस के आरोपों को खारिज कर दिया है। इसने कहा है कि ईवीएम और चुनाव प्रक्रिया को लेकर लगाए गए कांग्रेस के आरोप निराधार थे। चुनाव प्रक्रिया के दौरान और खासकर गिनती के दौरान इस तरह के आरोप लगाने के लिए चुनाव आयोग ने कांग्रेस की तीखी आलोचना की है।
हरियाणा चुनाव पर कांग्रेस के आरोप निराधार, पोल प्रक्रिया सही थी: ईसीआई
- देश
- |
- 29 Oct, 2024
हरियाणा चुनाव में मतगणना के दौरान कांग्रेस ने ईवीएम की बैट्री 99 फ़ीसदी होने, संभावित छेड़छाड़ होने और अधिकारियों पर जानबूझकर मतगणना प्रक्रिया में देरी करने का आरोप लगाया था।

चुनाव आयोग की यह प्रतिक्रिया उस मामले में आई है जिसमें कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में मतगणना के दिन यानी 8 अक्टूबर को गड़बड़ी की आशंका जताई थी। पवन खेड़ा ने कहा था, 'हिसार, महेंद्रगढ़ और पानीपत जिलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि यहां ईवीएम की बैट्री 99% थी। इन जगहों पर कांग्रेस को हराने वाले नतीजे आए। वहीं, जिन मशीनों को नहीं छेड़ा गया और जिनकी बैट्री 60%-70% थी, वहां हमें जीत मिली।' पार्टी ने मशीनों के साथ संभावित छेड़छाड़ की आशंका जताई थी और अधिकारियों पर जानबूझकर मतगणना प्रक्रिया में देरी करने का आरोप लगाया था।