सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म फ़ेसबुक पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। ताजा विवाद इस आरोप को लेकर है कि मुसलिम विरोधी सामग्री डालने और आरएसएस की ओर से मुसलमानों के ख़िलाफ़ प्रचार चलाने की जानकारी इस सोशल मीडिया कंपनी को थी, लेकिन उसने इसे रोकने के लिए कुछ नहीं किया।
'आरएसएस के मुसलिम- विरोधी हेट स्पीच को रोकने के लिए कुछ नहीं किया फ़ेसबुक ने'
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
फ़ेसबुक की एक पूर्व कर्मचारी ने कहा है कि कंपनी ने आरएसएस के मुसलिम विरोधी हेट स्पीच को रोकने के लिए कुछ नहीं किया। क्या है मामला?

फ़ेसबुक की पूर्व कर्मचारी फ्रांसिस हॉजन ने अमेरिकी के सिक्योरिटीज़ एंड एक्सचेंज कमीशन को यह जानकारी दी है। हॉजन ने फेसबुक में काम करते हुए दसियों हज़ार फाइलों को कॉपी कर अपने पास रख लिया और बाद में उन्हें इस कमीशन व अमेरिकी कांग्रेस को सौंप दिया।