जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी जेएनयू ने घोषणा की है कि उसने तुर्की के इनोनु विश्वविद्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन रद्द कर दिया है। जेएनयू ने अपने एक्स पोस्ट में कहा कि यह निर्णय 'राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों' से लिया गया है।

जेएनयू की वेबसाइट के अनुसार, यह समझौता 3 फरवरी 2025 को तीन साल के लिए हस्ताक्षरित किया गया था और यह 2 फरवरी 2028 तक जारी रहने वाला था। जेएनयू का यह कदम सरकार द्वारा तुर्की के समाचार प्रसारक टीआरटी वर्ल्ड के ट्विटर अकाउंट्स को भारत के खिलाफ प्रचार और गलत सूचना फैलाने के लिए ब्लॉक करने के तुरंत बाद आया है। इसके साथ ही ग्लोबल टाइम्स का ट्विटर हैंडल भी भारत में रोक दिया गया था। लेकिन बाद में दोनों हैंडलों को अनब्लॉक कर दिया गया।

सोफिया केस में मंत्री विजय शाह पर FIR का आदेश

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने सोफिया कुरैशी के संबंध में विवादित और अभद्र टिप्पणी करने वाले राज्य के मंत्री विजय शाह के खिलाफ 4 घंटे में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने इस मामले का स्वतः संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरण ने राज्य के डीजीपी को निर्देश दिया कि चार घंटे के अंदर इस शख्स के खिलाफ एफआईआर करें। अदालत ने कहा कि सोमवार को अदालत खुलने पर सबसे पहले इसी मामले की सुनवाई होगी।

बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ

पाकिस्तान ने भारत के बीएसएफ जवान को सकुशल लौटाया

अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करने के बाद पाकिस्तान द्वारा पकड़े गए सीमा सुरक्षा बल के जवान को बुधवार को भारत को सौंप दिया गया। बीएसएफ की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, "आज (बुधवार) बीएसएफ जवान पूर्णम कुमार शॉ, जो 23 अप्रैल 2025 से पाकिस्तान रेंजर्स की हिरासत में थे, को संयुक्त चेक पोस्ट अटारी, अमृतसर के माध्यम से लगभग 1030 बजे भारत को सौंप दिया गया। यह हस्तांतरण शांतिपूर्ण तरीके से और स्थापित प्रोटोकॉल के अनुसार किया गया।" भारत पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने की दिशा में इसे महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

ग्लोबल टाइम्स, TRT World के एक्स एकाउंट से बैन हटा

चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स और और तुर्की ब्राडकास्टर टीआरटी वर्ल्ड पर से भारत में बैन हटा लिया गया है। भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य हमलों पर ‘गलत सूचना’ देने के लिए कुछ मीडिया आउटलेट को चेतावनी दी थी। भारत में सुबह इन दोनों पर रोक लगाई गई थी। ग्लोबल टाइम्स अक्सर चीन के नज़रिए से खबरें प्रकाशित करता है। लेकिन चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ का एक्स एकाउंट भारत में अभी भी ब्लॉक है।

दोनों डीजीएमओ आज योजना साझा कर सकते हैं

भारत और पाकिस्तान बुधवार को सीमा पर तैनात सैनिकों की तैनाती कम करने के तौर-तरीकों पर योजनाओं का आदान-प्रदान कर सकते हैं। इसमें ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तैनात सैनिकों, उपकरणों और प्लेटफार्मों को दोनों पक्षों की अग्रिम सुरक्षा से अप्रैल से पहले के स्थानों पर ले जाना शामिल है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने बताया कि सोमवार शाम को भारत और पाकिस्तान के सैन्य महानिदेशकों (DGMO) के बीच दूसरे दौर की वार्ता में इस प्रस्ताव पर चर्चा हुई। यह स्पष्ट नहीं है कि अगली वार्ता DGMO के बीच होगी या संबंधित निदेशालयों के नामित अधिकारियों के बीच।

पाकिस्तान ने भी भारतीय राजनयिक को निकाला

पाकिस्तान ने मंगलवार को इस्लामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग के एक कर्मचारी को उसकी विशेषाधिकार प्राप्त स्थिति के साथ "असंगत" गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण "अवांछित व्यक्ति" घोषित कर दिया। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के एक बयान में यह भी कहा गया कि संबंधित अधिकारी को 24 घंटे के भीतर पाकिस्तान छोड़ना होगा। यह कार्रवाई भारत के बाद की गई। भारत ने भी मंगलवार को एक पाकिस्तानी राजनयिक को निष्कासित कर दिया था।

पाकिस्तान का 20 फीसदी सैन्य बुनियादी ढांचा तबाह

पाकिस्तान में एक दर्जन से अधिक सैन्य ठिकानों पर भारत के सटीक हमलों में पाकिस्तान वायु सेना के लगभग 20 प्रतिशत बुनियादी ढांचे और कई PAF लड़ाकू विमान नष्ट हो गए। सूत्रों ने कहा कि भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों और नागरिक क्षेत्रों को सशस्त्र ड्रोन और मिसाइलों से निशाना बनाने के पाकिस्तानी प्रयासों के जवाब में किए गए हमलों में सरगोधा और भोलारी जैसे प्रमुख गोला-बारूद डिपो और हवाई ठिकानों को निशाना बनाया गया, जहाँ PAF के F-16 और J-17 लड़ाकू विमान तैनात थे। सिंध के जमशोरो जिले में भोलारी एयर बेस पर हमले में स्क्वाड्रन लीडर उस्मान यूसुफ और चार वायुसैनिकों सहित 50 से अधिक लोग मारे गए। सूत्रों ने कहा कि हमले में कई PAF लड़ाकू विमान नष्ट हो गए।

बीआर गवई ने संभाला सीजेई का पद

जस्टिस भूषण रामकृष्णन गवई ने बुधवार को भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में उन्हें पद की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद सीजेआई गवई वकीलों से मुखातिब हुए और नारा लगाया- जय भीम। सीजेआई गवई ने संजीव खन्ना का स्थान लिया है। जो 13 मई को रिटायर हो चुके हैं। सीजेआई गवई 23 नवंबर, 2025 तक पद पर रहेंगे। वे भारत के 52वें मुख्य न्यायाधीश हैं।

जस्टिस बीआर गवई ने भारत के 52वें सीजेआई के रूप में शपथ ली।

आवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने पर भारत चिंतित

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने मोहम्मद यूनुस सरकार के अवामी लीग पर प्रतिबंध लगाने के फैसले पर चिंता व्यक्त की और इसे एक "चिंताजनक घटनाक्रम" बताया तथा लोकतांत्रिक मानदंडों की शीघ्र वापसी का आग्रह किया। विदेश मंत्रालय के आधिकारिक प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, "उचित प्रक्रिया के बिना अवामी लीग पर प्रतिबंध एक चिंताजनक घटनाक्रम है। एक लोकतंत्र के रूप में, भारत स्वाभाविक रूप से सीमित लोकतांत्रिक स्वतंत्रता और सिकुड़ते राजनीतिक स्थान के बारे में चिंतित है। हम बांग्लादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव जल्द से जल्द कराने का पुरजोर समर्थन करते हैं।"

अनीता आनंद कनाडा की विदेश मंत्री

कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कैबिनेट में बड़े फेरबदल के तहत अनीता आनंद को कनाडा का विदेश मंत्री नियुक्त किया है। वह मेलानी जोली की जगह लेंगी, जो अब उद्योग मंत्री के रूप में काम करेंगी। अपनी नई भूमिका की शपथ लेने के बाद आनंद ने एक्स पर लिखा, "कनाडा के विदेश मंत्री के रूप में नामित होने पर मैं सम्मानित महसूस कर रही हूँ। मैं कनाडा के लोगों के लिए एक सुरक्षित, निष्पक्ष दुनिया बनाने और उन्हें बेहतर सेवाएँ देने के लिए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी और हमारी टीम के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूँ।"