बुधवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। बुधवार को भी यह बढ़ोतरी 80 पैसे की हुई है और मंगलवार को भी पेट्रोल डीजल के दाम 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए थे। अब दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 97.01 रुपए और डीजल की कीमत 88.27 रुपए प्रति लीटर हो गई है जबकि मुंबई में पेट्रोल 101.58 और डीजल 95.74 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।