शोपियाँ में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के सड़क पर कश्मीरियों के साथ बातचीत और उनके साथ खाना खाने वाले वीडियो पर ग़ुलाम नबी आज़ाद के बयान के बाद विवाद हो गया है। आज़ाद ने तंज कसा कि ‘पैसे देकर आप किसी को भी साथ ले सकते हो’। इस बयान के बाद बीजेपी की ओर से तीखी प्रतिक्रियाएँ आईं। अनुच्छेद 370 में फेरबदल के बाद से बनी परिस्थितियों में यह सामान्य बात नहीं है। अजीत डोभाल स्थिति का जायज़ा लेने कश्मीर गए हैं। उसी दौरान का उनके कश्मीरियों के साथ वाला यह वीडियो जारी किया गया है। बताया जा रहा है कि इसके माध्यम से डोभाल ने सड़क पर लोगों के साथ खाना खाकर देश-दुनिया को संदेश देने की कोशिश की कि यहाँ सबकुछ ठीक है और स्थिति सामान्य है। समझा जाता है कि इसी को लेकर कांग्रेस नेता आज़ाद ने यह टिप्पणी कर दी जिस पर हंगामा मचा हुआ है।
डोभाल के शोपियाँ वाले वीडियो पर बवाल, क्या सब कुछ ठीक नहीं?
- देश
- |
- 8 Aug, 2019
शोपियाँ में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के सड़क पर कश्मीरियों के साथ बातचीत और उनके साथ खाना खाने वाले वीडियो पर ग़ुलाम नबी आज़ाद के बयान के बाद हंगामा क्यों है? क्या जम्मू-कश्मीर में सबकुछ ठीक नहीं है?
