हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट में सोमवार 12 सितंबर को भी सुनवाई जारी रही। खास बात यह रही कि सोमवार को वकीलों ने अपनी बात ज्यादा कही, जज हेमंत गुप्ता और सुधांशु धूलिया ने टिप्पणियां कम कीं। इससे पहले की सुनवाई में जजों की टिप्पणियां बहुतायत में आई थीं। जिनकी जनता में भी काफी चर्चा रही।