अब तो हालात ऐसे हैं कि आठ राज्यों- आँध्र प्रदेश, बिहार, गोवा, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक और केरल में से सिर्फ़ दो राज्यों में ही मुसलिमों का टीएफ़आर सामान्य यानी 2.1 से ज़्यादा है। 2019-20 में मुसलिमों का टीएफ़आर बिहार में 3.6 और केरल में 2.3 रहा है।