संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के भारत विरोधी बयानों और हालिया भारत-पाक संघर्ष को गलत तरह से पेश करने पर भारत ने कड़ा जवाब दिया। भारत ने उनके दावों को "बेतुकी नाटकीयता" करार देते हुए पाकिस्तान पर आतंकवाद को महिमामंडित करने का आरोप लगाया। भारत के स्थायी मिशन की प्रथम सचिव पेटल गहलोत ने शरीफ के "विजय" दावों और सात भारतीय जेट विमानों को "खाक में मिलाने" के दावे को खारिज करते हुए तीखा हमला किया। पेटल ने कहा, "अगर नष्ट हुए रनवे और जले हुए हैंगर जीत की तरह दिखते हैं, जैसा कि पाकिस्तानी पीएम ने दावा किया, तो बेशक पाकिस्तान इसे अपनी जीत माने।"
यूएन में पाकिस्तानी पीएम शरीफ के भाषण की भारत ने धज्जियां उड़ाईं
- देश
- |
- |
- 27 Sep, 2025
Shahbaz Sharif UNGA Speech India Reply: भारत ने पाकिस्तान के PM शहबाज़ शरीफ़ के संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए भाषण का तीखा विरोध जताते हुए जवाब दिया। भारत ने शरीफ के "हिंदुत्व चरमपंथ" के दावों और झूठी जीत की बातों को "बेतुका नाटक" करार दिया।

पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ यूएन में भाषण देते हुए