भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी स्थलों पर हमले करने के बाद, भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने बुधवार (7 मई) को जोर देकर कहा कि यदि पाकिस्तान आगे बढ़ने का फैसला करता है तो भारत "दृढ़ता से जवाब देने" के लिए तैयार है। यह पाकिस्तान को सीधी चेतावनी है। दूसरी तरफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ सुबह से बैठकों पर बैठकें कर रहे हैं। जिसके स्पष्ट संकेत कुछ नहीं हैं।