करतारपुर गलियारे को लेकर अटारी में भारत-पाकिस्तान की बैठक संपन्न हो गई है। दोनों देशों की ओर से जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि गलियारे को लेकर तकनीकी विशेषज्ञों की बातचीत हुई है। बयान में कहा गया है कि यह बातचीत सौहार्द्रपूर्ण माहौल में हुई है। दोनों देशों के बीच अगले दौर की बातचीत 2 अप्रैल 2019 को वाघा में होगी।