क्या मध्य-पूर्व में तबाही का तांडव करने के बाद आतंकवादी संगठन इसलामिक स्टेट भारत में अपनी पैठ बनाने में कामयाब हो चुका है? श्रीलंका में हुए हमले और भारत से जुड़े उसके तार उजागर होने के बाद  कश्मीर में इसके संकेत मिलने लगे हैं। इसलामिक स्टेट ने अपनी समाचार एजेन्सी ‘अमक़’ में दावा किया है कि उसने हिन्दुस्तान में अपना नया प्रांत स्थापित किया है, इसका नाम है ‘विलाया-ए-हिन्द’। इस संगठन ने यह भी दावा किया है कि कश्मीर में सुरक्षा बलों के हाथों मारा गया आतंकवादी इशफ़ाक अहमद सोफ़ी उसका सदस्य है। शोपियाँ में शुक्रवार को हुई मुठभेड़ में सोफ़ी मारा गया था।