ऐसे समय जब कांग्रेस पार्टी छोड़ कर कई लोग जा चुके हैं और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर सवालिया निशान बार-बार उठे हैं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भी पार्टी की आलोचना की है।
जयराम रमेश ने कांग्रेस नेतृत्व पर उठाया सवाल, बताई पार्टी को दुरस्त करने की ज़रूरत
- देश
- |
- 18 Jun, 2021
ऐसे समय जब कांग्रेस पार्टी छोड़ कर कई लोग जा चुके हैं और पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर सवालिया निशान बार-बार उठे हैं, वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भी पार्टी की आलोचना की है।

उन्होंने किसी का नाम लिए बग़ैर कहा कि नेतृत्व को ठीक करना होगा और अगले आम चुनाव के पहले पार्टी को दुरुस्त करना होगा।
जयराम रमेश ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा, '2014 और 2019 चुनावों में हम बुरी तरह से हारे। हमें अपने घर को दुरुस्त करना होगा
उन्होंने इसके आगे कहा,