नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर कर्नाटक भी उबल रहा है। कर्नाटक के मेंगलुरू में गुरुवार को उग्र प्रदर्शन हुआ था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। मेंगलुरू में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों को घेरने और उन पर हमला करने की कोशिश की थी जिसके बाद पुलिस ने फ़ायरिंग की थी। इस बवाल में 20 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। लेकिन प्रदर्शन के दौरान कई पत्रकारों को रिपोर्टिंग करने से रोक दिया गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
नागरिकता क़ानून: मेंगलुरू में पुलिस ने पत्रकारों को हिरासत में लिया, रिपोर्टिंग करने से रोका
- देश
- |
- 20 Dec, 2019
कर्नाटक में प्रदर्शन के दौरान कई पत्रकारों को रिपोर्टिंग करने से रोक दिया गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।

प्रतीकात्मक तसवीर।
नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर मेंगलुरू में हो रहे विरोध-प्रदर्शनों को कवर करने के लिए तमाम संस्थानों के मीडियाकर्मी पहुंचे थे। लेकिन पुलिस ने तीन संस्थानों - न्यूज़ 24, मीडिया वन और एशिया नेट के पत्रकारों को रिपोर्टिंग करने से रोक दिया। ये तीनों ही संस्थान केरल के हैं। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर है जिसमें एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी एक रिपोर्टर को ऑन-एयर के दौरान ही रोक देते हैं और उससे उसका पहचान पत्र माँगते हैं। जब वह रिपोर्टर अपने चैनल की आईडी दिखाता है तो पुलिस अधिकारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि यह मान्यता प्राप्त नहीं है और न ही इसे सरकार के द्वारा जारी किया गया है और वह रिपोर्टर से वहां से चले जाने को कहते हैं।