नागरिकता संशोधन क़ानून को लेकर कर्नाटक भी उबल रहा है। कर्नाटक के मेंगलुरू में गुरुवार को उग्र प्रदर्शन हुआ था जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। मेंगलुरू में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कर्मियों को घेरने और उन पर हमला करने की कोशिश की थी जिसके बाद पुलिस ने फ़ायरिंग की थी। इस बवाल में 20 पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। लेकिन प्रदर्शन के दौरान कई पत्रकारों को रिपोर्टिंग करने से रोक दिया गया और उन्हें हिरासत में ले लिया गया।