मुंबई को पीओके और महाराष्ट्र को पाकिस्तान कहने की जुर्रत किसी कांग्रेसी नेता या मुसलिम शख़्स ने की होती तो बीजेपी आने वाले 100 साल तक उनके बयान के कैसेट गली-गली में बजवाती। लेकिन ऐसे बयान देने वाली कंगना के समर्थन में वह खुलकर खड़ी है।
कंगना के समर्थन में न सिर्फ़ राज्यपाल कोश्यारी बल्कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले भी उतरे और उन्होंने कंगना के ऑफ़िस को तोड़े जाने का हर्जाना देने को कहा।