loader
फ़ोटो साभार: ट्विटर/@04NDRF

केरल में भारी बारिश से 26 की मौत, कई लापता, राहत-बचाव का काम जारी

केरल में भारी बारिश और भू-स्खलन यानी ज़मीन व चट्टानें खिसकने से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है। इनमें से कोट्टायम में 13, इडुक्की में 9 और अलप्पुझा जिले में 4 लोगों की मौत हुई है। दर्जन भर से अधिक लोग लापता हैं। मूसलाधार बारिश के कारण राज्य के कई हिस्सों में अचानक बाढ़ आ गई है। जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बचाव और राहत कार्य में एनडीआरएफ़ के अलावा सेना भी जुटी है। बचाव अभियान को तेज़ करने के लिए मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने उच्च स्तरीय बैठक ली है। अब मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में रविवार और सोमवार को मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान लगाया है और अलर्ट जारी किया है। 

केरल में हाल के वर्षों में यह सबसे भारी बारिश है। तेज बारिश से शनिवार को दक्षिण और मध्य केरल में भूस्खलन हुआ। इडुक्की के थोडुपुझा व कोक्कयार और कोट्टायम ज़िले के कूटिक्कल से मौत की सूचना मिली है। हालाँकि रविवार को बारिश हल्की पड़ गई है, लेकिन नदियाँ अभी भी उफान पर हैं। 

ताज़ा ख़बरें

कोट्टायम, इडुक्की और पठानमथिट्टा के पहाड़ी इलाक़ों में बाढ़ आई है। पहाड़ी इलाक़ों में कई छोटे कस्बे और गाँव बाहरी दुनिया से पूरी तरह कटे हुए हैं। राहत और बचाव कार्य में एनडीआरएफ़ यानी राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल लगा हुआ है। एनडीआरएफ़ ने 11 टीमों को तैनात करने का फ़ैसला किया है। राज्य सरकार के अनुरोध पर सेना, नौसेना और वायु सेना ने स्थिति से निपटने में मदद करने के लिए क़दम बढ़ाया है। 

एमआई-17 और सारंग हेलीकॉप्टर पहले से ही स्टैंडबाय मोड में हैं, लेकिन कोट्टायम में ख़राब मौसम के कारण वे संचालन शुरू नहीं कर सके।

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने स्थिति को गंभीर बताया है। उन्होंने कहा है कि मौसम विभाग ने अरब सागर के ऊपर बने कम दबाव के कारण राज्य में व्यापक भारी बारिश की चेतावनी दी है।

kerala heavy rains claim human lives alert for north india - Satya Hindi
फ़ोटो साभार: ट्विटर/रिजो राजन/वीडियो ग्रैब
मुख्यमंत्री ने राहत व बचाव कार्यों को तेज़ करने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की और कहा कि बाढ़ वाले क्षेत्रों में फँसे लोगों को निकालने के लिए हर संभव साधन का इस्तेमाल किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कैंप शुरू किए जाएँ। उन्होंने कहा कि शिविरों में मास्क, सैनिटाइजर, पीने का पानी, दवाएँ उपलब्ध कराई जाएँ। 

मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि केरल में भारी बारिश में 17 अक्टूबर से 'काफी' कमी आएगी। हालाँकि, राज्य के पठानमथिट्टा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर ज़िलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किए गए हैं।

देश से और ख़बरें

कई राज्यों में चेतावनी

मौसम विभाग ने रविवार को उत्तराखंड, पश्चिमी यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में आंधी और भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड, पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों और हरियाणा में सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

इस बीच शनिवार-रविवार की दरमियानी रात और सुबह उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हुई है। बिहार, झारखंड व पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में रात को बारिश हुई। दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ हिस्सों में रविवार सुबह छिटपुट बारिश हुई है।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें