स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म बुक माय शो ने शनिवार को कुणाल कामरा से जुड़ा सारा कंटेंट अपनी वेबसाइट से हटा दिया और उन्हें अपनी कलाकारों की सूची से डीलिस्ट कर दिया। यह कदम महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर उनके एक विवादास्पद मजाक के बाद उठाया गया, जिसने शिवसेना (शिंदे गुट) के कार्यकर्ताओं को नाराज कर दिया था। इस घटना ने न केवल कानूनी कार्रवाई को जन्म दिया, बल्कि कुणाल के करियर पर भी गहरा असर डाला है। लेकिन एक कलाकार के साथ हो रही इस तरह की घटनाओं का समर्थन नहीं किया जा सकता। यह अभिव्यक्ति की आजादी पर सीधा हमला है।
कुणाल कामराः bookmyshow ने किस दबाव में कलाकार से जुड़ा कंटेंट हटाया
- देश
- |
- 9 Apr, 2025
कुणाल कामरा के खिलाफ दमन की हर कार्रवाई जारी है। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को निशाना बनाकर किए गए एक मज़ाक के बाद उठे विवाद के बीच BookMyShow ने कॉमेडियन कुणाल कामरा की सारी सामग्री हटा दी और उन्हें डीलिस्ट कर दिया। इस घटना ने देश में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर बहस को और बढ़ा दिया है।
