केंद्रीय चुनाव आयोग ने देर रात छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों पर मतदान का सबसे ताजा अंतिम आंकड़ा जारी किया। आयोग के मुताबिक कुल  60.9% मतदान हुआ, जबकि पांच साल पहले यह 62.4% था। लेकिन इस बार इससे पहले के चार चरणों की तुलना में मतदान में बढ़ोतरी का संकेत मिला है।

चुनाव आयोग के देर रात ताजा आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक मतदान प्रतिशत पश्चिम बंगाल में 74.6% रहा और सबसे कम महाराष्ट्र में 54.3% दर्ज किया गया। जम्मू-कश्मीर के बारामूला समेत छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों की 49 लोकसभा सीटों के लिए सोमवार को मतदान हुआ। ओडिशा की पांच लोकसभा सीटों के साथ ही राज्य विधानसभा के दूसरे चरण के लिए भी मतदान हुआ। ओडिशा विधानसभा की 35 विधानसभा क्षेत्रों के लिए भी सोमवार को एकसाथ मतदान हुआ।
चुनाव आयोग को पश्चिम बंगाल के विभिन्न राजनीतिक दलों से ईवीएम में खराबी, एजेंटों को मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोकने और मतदाताओं को विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में वोट डालने से रोकने या धमकाने से संबंधित लगभग 1036 शिकायतें मिलीं। 

लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवें चरण का मतदान सोमवार सुबह 7 बजे शुरू हुआ था। 5वें चरण में जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव हुए उनमें झारखंड (3), ओडिशा (5), उत्तर प्रदेश (14), बिहार (5), महाराष्ट्र (13), पश्चिम बंगाल (7), लद्दाख ( 1) और, जम्मू और कश्मीर (1) शामिल हैं। इस तरह 543 सीटों में से 428 सीटों पर मतदान सोमवार को पूरा हो गया। अब दो चरणों के मतदान बाक़ी हैं।

पांचवें चरण में कई प्रमुख उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें अमेठी से केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी शामिल हैं। इनके अलावा केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ से, पीयूष गोयल मुंबई उत्तर से, कांग्रेस नेता राहुल गांधी रायबरेली से, एलजेपी (रामविलास) नेता चिराग पासवान हाजीपुर से, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे कल्याण से, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला बारामूला से और आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य सारण से भी प्रमुख प्रत्याशियों में हैं। 

दिनभर ऐसे चला घटनाक्रम

  • चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार चरण 5 में दोपहर 3 बजे तक 47.53 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, जिसमें सबसे अधिक मतदान प्रतिशत पश्चिम बंगाल (62.72%) और सबसे कम महाराष्ट्र (38.77%) में दर्ज किया गया।
  • चुनाव आयोग के मुताबिक पांचवें चरण के चुनाव में छह घंटों में यानी दोपहर 1 बजे तक उत्तर प्रदेश में 39.55%, बिहार में 34.62%, जम्मू और कश्मीर में 34.79%,  झारखंड में 41.89%, लद्दाख में 52.02% मतदान हो चुका था।

रायबरेली लोकसभा क्षेत्र में भाजपा पर धांधली का आरोप लगा है। पत्रकार सचिन गुप्ता ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कुछ लोग कह रहे हैं कि भाजपा के 10–12 लोग आए और कांग्रेस का पूरा बस्ता ही उठाकर ले गए ! यह घटना 312 नंबर पर हुई।

पांचवें चरण में पश्चिम बंगाल के सात संसदीय क्षेत्रों से हिंसा की खबरें हैं। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने अब तक कई आरोप लगाए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि उसके तीन कार्यकर्ताओं को "भाजपा के गुंडों" ने पीटा है, जिससे एक गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसके अलावा, उसने कहा है कि उसे मतदान केंद्रों से 48 शिकायतें मिलीं, जिनमें से अधिकांश ईवीएम से संबंधित खराबी से संबंधित हैं। इससे पहले बैरकपुर में बीजेपी सांसद और उम्मीदवार अर्जुन सिंह ने रविवार रात टीएमसी के उम्मीदवार पार्थ भौमिक पर वोट के लिए 'पैसा बांटने' का आरोप लगाया था।

चुनाव आयोग के मुताबिक पांचवें चरण के चुनाव में पहले दो घंटों में यानी सुबह 9 बजे तक 10.28% मतदान हुआ। राज्यों में बिहार में 8.86%, जम्मू और कश्मीर में 7.63%,  झारखंड में 11.68%, लद्दाख में 10.51%,  महाराष्ट्र में 6.33%, ओडिशा में 6.87% और पश्चिम बंगाल में 15.35% मतदान हो चुका था।


इस बार बदलाव होगाः मायावती