महाकुंभ में हुई मौतों और कुप्रबंधन का मुद्दा मंगलवार को संसद में फिर उठा। बजट सत्र की शुरुआत से ही मोदी सरकार इस मुद्दे को सदन में उठाने नहीं दे रही थी। विपक्ष को दोनों सदनों में ही इसके लिए बहिष्कार कर विरोध जताना पड़ा। लेकिन सपा प्रमुख और सांसद अखिलेश यादव ने मंगलवार को धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए इस मुद्दे को न सिर्फ उठाया, बल्कि सरकार की बखिया उधेड़ दी।
महाकुंभः संसद में घिरी सरकार, सवालों पर टोकाटाकी, विपक्ष मांग रहा मौतों का आंकड़ा
- देश
- |
- 29 Mar, 2025
संसद के बजट सत्र में विपक्ष रोजाना महाकुंभ में हुई मौतों और अव्यवस्था का मुद्दा बार-बार उठाने की कोशिश कर रहा है। लेकिन मोदी सरकार के मंत्री, सांसद फौरन टोकाटाकी करने लगते हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार रो इस मुद्दे को धन्यवाद प्रस्ताव पर अपने भाषण के दौरान उठा दिया।
