loader

13 हज़ार भारतीय लौटे, खारकीव से लगभग सभी लाए गए: विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कहा है कि यूक्रेन में फँसे 13,300 से अधिक भारतीयों को 63 उड़ानों में देश वापस लाया जा चुका है। हालाँकि, उत्तर पूर्वी यूक्रेन के सूमी शहर में बड़ी संख्या में भारतीय अभी भी फँसे हुए हैं।

एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस को संबोधित करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा, 'बड़ी संख्या में भारतीय यूक्रेन छोड़ चुके हैं। सूमी और कुछ क्षेत्रों के अलावा वहाँ बहुत भारतीय नागरिक नहीं फँसे हैं।' उन्होंने कहा, 'दूतावास किसी से भी संपर्क करने की कोशिश करेगा जो अभी भी वहाँ है। लगभग सभी भारतीय खारकीव शहर छोड़ चुके हैं।'

ताज़ा ख़बरें

मंत्रालय ने कहा है, 'कौन पीछे छूट गया है और किस शहर में है, इस पर दूतावास नए सिरे से विचार करने जा रहा है। हमारे आकलन के अनुसार, संख्या बहुत अधिक नहीं है।' मंत्रालय द्वारा आश्वासन दिए जाने के बाद कि अगले कुछ घंटों में पिसोचिन और खारकीव से सभी को हटा लिया जाएगा, यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने इसको लेकर एक ट्वीट किया। 

यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया, 'पिसोचिन से सभी भारतीय नागरिकों से निकाल लिया गया है। मिशन उनकी यात्रा के दौरान उनके संपर्क में बना रहेगा। उनकी सुरक्षा हमेशा से हमारी प्राथमिकता रही है। सुरक्षित रहें मजबूत बनें।'

बता दें कि सूमी में फँसे छात्रों को लेकर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि उसने रूस और यूक्रेन से कहा है कि वे सूमी में फँसे भारतीय छात्रों के लिए सुरक्षित गलियारा बनाएँ। 

इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यूक्रेन के सूमी में फँसे भारतीय छात्रों को अंदर रहने की सलाह दी। ट्विटर पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने लिखा, 'हम यूक्रेन के सूमी में भारतीय छात्रों के बारे में बहुत चिंतित हैं। हमारे छात्रों के लिए एक सुरक्षित गलियारा बनाने के लिए तत्काल युद्धविराम को लेकर कई चैनलों के माध्यम से रूसी और यूक्रेनी सरकारों पर जोरदार दबाव डाला है।'

देश से और ख़बरें

विदेश मंत्रालय का यह आश्वासन शनिवार को तब आया जब सूमी शहर में फँसे भारतीय छात्रों ने कई वीडियो साझा किए हैं। एक वीडियो में उन्होंने कहा कि उन्होंने 50 किलोमीटर दूर रूसी सीमा तक एक जोखिम भरा यात्रा करने का फ़ैसला किया है। उन्होंने दावा किया कि यह सूमी से उनका 'आख़िरी वीडियो' होगा। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें कुछ हुआ तो भारत सरकार और यूक्रेन में उसका दूतावास ज़िम्मेदार होगा। हालाँकि, दूतावास द्वारा संपर्क किए जाने के बाद छात्रों ने नहीं छोड़ने का फ़ैसला किया।

सम्बंधित ख़बरें

यूक्रेन और रूस के बीच अगले दौर की वार्ता कल

यूक्रेन और रूस के बीच अगले दौर की वार्ता सोमवार को होगी। एपी की रिपोर्ट के अनुसार, यूक्रेनी अधिकारी डेविड अरखामिया ने शनिवार को यह बात कही। अरखामिया राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के सर्वेंट ऑफ़ द पीपल पार्टी के संसदीय गुट के प्रमुख और वार्ता में यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य हैं।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

देश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें