भाजपा संसदीय दल की बैठक में आज मंगलवार सुबह पीएम मोदी विपक्षी गठबंधन इंडिया पर हमला करके घिर गए हैं। कांग्रेस और अन्य तमाम विपक्षी नेताओं ने पीएम मोदी पर हमला बोल दिया है। मणिपुर पर संसद में कुछ न बोलने वाले पीएम मोदी ने आज संसद परिसर में हुई अपनी पार्टी बैठक में इंडिया नाम पर यह कह कर अटैक किया ये नाम ईस्ट इंडिया कंपनी में भी शामिल है और इंडियन मुजाहिदीन और पीएफआई में भी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसका करारा जवाब दिया है। राहुल ने लिखा है- आप हमें जो चाहे जिस नाम से बुलाएं मोदी जी। हम इंडिया हैं। हम मणिपुर को ठीक करने और हर महिला और बच्चे के आंसू पोंछने में मदद करेंगे। हम उसके सभी लोगों के लिए प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार का पुनर्निर्माण करेंगे।