देश के 111 से अधिक रिटायर्ड आईएएस, आईएफएस, आईपीएस अफसरों ने एक खुले पत्र में भारत सरकार की ग़ज़ा (फिलिस्तीन) की निन्दा की है। उन्होंने मोदी सरकार की इस बात के लिए निन्दा की है कि ग़ज़ा संकट के प्रति उसकी प्रतिक्रिया "कमजोर, अस्पष्ट और निराशाजनक" है। रिटायर्ड नौकरशाहों ने ग़ज़ा में इसराइल की सैन्य कार्रवाइयों को "नरसंहार" कहा है और भारत की विदेश नीति में नैतिकता की कमी पर सवाल उठाता है।