सीबीआई प्रमुख सुबोध कुमार जायसवाल को मुंबई पुलिस के साइबर सेल ने फोन टैपिंग और डाटा लीक मामले में तलब किया है। मुंबई पुलिस ने कहा है कि समन एक ई-मेल के ज़रिए भेजा गया है, जिसमें उन्हें अगले गुरुवार को पेश होने के लिए कहा गया है।
फोन टैपिंग डाटा लीक: मुंबई पुलिस ने किया सीबीआई प्रमुख को तलब
- देश
- |
- 10 Oct, 2021
सीबीआई प्रमुख को मुंबई पुलिस ने क्यों तलब किया? क्या महाराष्ट्र में फोन टैपिंग और डाटा लीक मामले से उनका भी कुछ लेना-देना है?

इस फोन टैपिंग डाट लीक मामले ने इस साल मार्च महीने में महाराष्ट्र की राजनीति में उथप-पुथल ला दी थी। इसकी गूंज अभी भी सुनाई देती है। इस मामले की सुनवाई अभी भी बॉम्बे हाईकोर्ट द्वारा की जा रही है। यह मामला आईपीएस अधिकारी रश्मि शुक्ला द्वारा महाराष्ट्र में पुलिस तबादलों में कथित भ्रष्टाचार के बारे में तैयार की गई एक रिपोर्ट के 'लीक' होने से जुड़ा है। शुक्ला तब राज्य के खुफिया विभाग की प्रमुख थीं। उस दौरान सुबोध कुमार जायसवाल पुलिस महानिदेशक थे।