राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने शनिवार को नगालैंड में आम नागरिकों पर हुई फायरिंग का स्वत: संज्ञान लेते हुए केंद्र सरकार को नोटिस दिया है और छह हफ़्ते के अंदर इस वारदात पर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा है।
नगालैंड फ़ायरिंग पर केंद्र को मानवाधिकार आयोग का नोटिस
- देश
- |
- 6 Dec, 2021
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने नरेंद्र मोदी सरकार को नोटिस जारी कर नगालैंड फ़ायरिंग पर नोटिस जारी करते हुए छह हफ़्ते में रिपोर्ट देने को कहा है। क्या है मामला?

आयोग ने केंद्रीय रक्षा सचिव, केंद्रीय गृह सचिव, नगालैंड के मुख्य सचिव और डीजीपी को नोटिस भेजा है।
मानवाधिकार कार्यकर्ता राधाकांत त्रिपाठी ने यह मामला मानवाधिकार आयोग के सामने रखा और इसे 'मानवाधिकार का गंभीर उल्लंघन' बताते हुए घटना की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की माँग की।